हमारे यूज़र्स ने भेजी जानकारी के मुताबिक अकोला खामगांव मार्ग पर टेम्भूरना के समीप एक ट्रक द्वारा दो दुपहिया वाहन धरकोको टक्कर मारने की घटना हुयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक ट्रक चालक वहां से फरार हो चुका था, तथा इस हादसे में दो लोगो के घायल होने की खबर थी.
