नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रोत्सव का शनिवार से शुभारंभ हो रहा है. इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के दुष्प्रभाव के बीच माता का आगमन हो रहा है.नवरात्रोत्सव को देखते हुए शहर के अक्कलकोट परिसर स्तिथ श्री रेणुका माता मंदिर में घटस्थापना कर उत्सव प्रारम्भ होगा.