अकोला शहर के विभिन्न सड़को का निर्माण कार्य चल रहा है। इसीमे मानेक टॉकीज़ से लेकर शिवाजी महाविद्यालय तक कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसी मार्ग पर APMC मंडी तथा काटा होने की वजह से भारी यातायात की समस्या निर्माण हो रही है. दोपहर में नो एंट्री खुलने के बाद इस मार्ग पर ट्रक तथा भारी वाहनों के चलते सड़क संकरी होगयी तह आम रहदारी को भी इस समस्या झूझना पड़ रहा है।

शहर यातायात पुलिस से जनता आग्रह कर रही है कि इस समस्या पर कोई समाधान निकाले तथा ट्रैफिक के सुचारू व्यवस्था के लिए उचित प्रबंध करे.