More
    HomeNDTVअदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की नई फोटो वायरल, सुबह-सुबह इस एक्ट्रेस...

    अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की नई फोटो वायरल, सुबह-सुबह इस एक्ट्रेस के घर पहुंचे दोनों


    अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की नई फोटो वायरल, सुबह-सुबह इस एक्ट्रेस के घर पहुंचे दोनों

    बीना काक ने ये अदिति और सिद्धार्थ की इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

    नई दिल्ली:

    अदिति राव हैदरी और उनके स्पेशल फ्रेंड सिद्धार्थ की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों हाल में मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए थे और अब तस्वीरें देखकर पता चल रहा है कि ये राजस्थान में हैं. दरअसल संडे यानी कि 4 जून को एक्ट्रेस बीना काक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में बीना के साथ अदिति और सिद्धार्थ भी नजर आ रहे हैं. बीना ने तीन तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वह अदिति के साथ, एक तस्वीर में अदिति और सिद्धार्थ के साथ और एक तस्वीर में अदिति के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं. इन तस्वीरों के साथ बीना ने लिखा, बहुत खुशी होती है जब बच्चे मिलने के लिए आते हैं. 

    यह भी पढ़ें

    बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ को शुक्रवार (2 जून) को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. उस वक्त तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं थी कि वे कहां जा रहे हैं. उनका लगेज देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि वह किसी लंबी फॉरेन ट्रिप पर हैं लेकिन वे दोनों तो राजस्थान एक्सप्लोर करने के लिए निकले हैं. एयरपोर्ट पर जब पैपराजी ने अदिति से कहा कि क्या वो और सिद्धार्थ साथ पोज कर सकते हैं तो हंसते हुए अदिति ने कहा नॉट पॉसिबल. वैसे सिद्धार्थ ने चेहरा छिपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. मास्क और गॉगल्स लगाए सिद्धार्थ को पहचानना मुश्किल था.  

    साथ नजर आ रहे हैं लेकिन फिर भी कर रहे हैं इंकार

    सिद्धार्थ हाल में फिल्म टक्कर की प्रमोशन में बिजी थे. इस दौरान जब उनसे लव लाइफ को लेकर सवाल किया गए तो उन्होंने कहा, मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा. ना कभी सपने नें…ना कभी शीशे में चेहरा देखते हुए लेकिन अगर आपको इसकी चिंता है तो आप दोनों अकेले में इस बारे में बात कर सकते हैं. दूसरों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है और ना ही इसका टक्कर फिल्म से कोई लेना देना है.

    { if(document.readyState === ‘interactive’ || document.readyState === ‘complete’) d.body.appendChild(s);}; })(document,’script’); ]]>

    पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा – “मुमकिन नहीं”



    Source

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img