More
    HomeDefenceअनंतनाग में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने फेंकी ग्रेनेड, एक जवान...

    अनंतनाग में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने फेंकी ग्रेनेड, एक जवान घायल

    अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. इस हमले में एक दुकानदार के भी घायल होने की सूचना है. अनंतनाग के अचबल के मुख्य बस अड्डे पर ये ग्रेनेड फेंका गया. यहां पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी तैनात है. ये ग्रेनेड सड़क पर जाकर फट गया जिससे एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया.

    घायल सीआरपीएफ के जवान और दुकानदार को अचबल के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है. दोनों में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

    आतंकी ग्रेनेड फेंक कर भाग निकलने में कामयाब हो गए. हालांकि, इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हमलावरों के खिलाफ फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हमले के बाद मची भगदड़ का फायदा उठाकर हमलावर भागने में सफल रहे. हमले के तुरंत बाद वहां पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img