More
    HomeNDTVअनीसा मल्होत्रा की गोदभराई में आलिया भट्ट, करीना कपूर, नीतू कपूर समेत...

    अनीसा मल्होत्रा की गोदभराई में आलिया भट्ट, करीना कपूर, नीतू कपूर समेत पहुंची पूरी कपूर फैमिली, देखें INSIDE PICS 


    अनीसा मल्होत्रा की गोदभराई में आलिया भट्ट, करीना कपूर, नीतू कपूर समेत पहुंची पूरी कपूर फैमिली, देखें INSIDE PICS 

    आलिया भट्ट और पूरी कपूर फैमिली दिखी गोदभराई सेलिब्रेशन में

    नई दिल्ली:

    अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा जैन जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसके चलते हाल ही में कपल ने गोद भराई फंक्शन रखा था, जिसमें पूरी कपूर फैमिली की झलक देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर इस फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिसमें आलिया भट्ट, करीना कपूर, नीतू कपूर, टीना अंबानी समेत खास दोस्त और फैमिली देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस करीना कपूर, जो अरमान की चचेरी बहन हैं, उन्होंने अनीसा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. 

    यह भी पढ़ें

    करीना कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सिल्वर वर्क वाली रॉयल ब्लू साड़ी में अनीसा काफी स्टनिंग लग रही हैं. जबकि करीना सलवार-कमीज सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, “खूबसूरत मम्मा टू बी” और हार्ट इमोजी भी शेयर की है. 

    k7d14h5o

    नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गोद भराई फंक्शन की कुछ झलक दिखाई है. एक तस्वीर में रीमा जैन, निताशा नंदा और करीना कपूर के साथ दिख रही हैं. तो वहीं दूसरी में वह टीना अंबानी और अपने दोस्तों के साथ एक सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में आलिया की झलक भी फैंस को देखने को मिली है. 

    5pdq6jhg

    बता दें, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा जैन ने 2020 में शादी की थी, जिसमें पूरी कपूर फैमिली शामिल हुई थी. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हुए थे. 

    4pi87ucg

    आलिया भट्ट की बात करें तो वह जल्द ही हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं प्रैग्नेंसी के बाद वह अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हुए भी इन दिनों दिख रही हैं. 

    c083thdo { if(document.readyState === ‘interactive’ || document.readyState === ‘complete’) d.body.appendChild(s);}; })(document,’script’); ]]>

    करीना कपूर की बात करें तो वह भी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस को अपने क्वलिटी समय की झलक दिखाती रहती हैं. 

    Featured Video Of The Day

    कैमरे में कैद : जलता पटाखा आ गिरा, रिक्शा में लदे पटाखों में हो गया विस्फोट



    Source

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img