More
    HomeCoronaओमिक्रॉन के 2 नए मामले के साथ महाराष्ट्र में कुल मरीजों की...

    ओमिक्रॉन के 2 नए मामले के साथ महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 20 हुई, देश में संक्रमितों की तादाद 40 पहुंची

    Maharashtra Omicron Case: स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पुणे और लातूर में एक-एक मरीज का पता चला है. एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया, “महाराष्ट्र में दो नए ओमिक्रॉन वेरिएंट मामलों का पता चला है. एक मामला लातूर में और दूसरा पुणे में पाया गया. ताजा मामलों के साथ राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है.”

    मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही पश्चिमी राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जो देश में सबसे अधिक है.

    स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा कि पुणे और लातूर में एक-एक मरीज का पता चला है. एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया, “महाराष्ट्र में दो नए ओमिक्रॉन वेरिएंट मामलों का पता चला है. एक मामला लातूर में और दूसरा पुणे में पाया गया. ताजा मामलों के साथ राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है.”

    देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 40 हुई
    दो नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 40 पहुंच गई है. महाराष्ट्र के अलावा, पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली और चंडीगढ़) में ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए हैं, जबकि राजस्थान से नौ संक्रमणों की सूचना मिली है, कर्नाटक और गुजरात में तीन-तीन, इसके बाद दिल्ली में दो मामले सामने आए हैं. केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ से एक-एक मामला सामने आया है.

    पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में हुई थी नए वेरिएंट की पहचान
    वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट कई बार उत्परिवर्तन (Mutations) का नतीजा है. कोविड के अधिक संक्रामक स्वरूप बी.1.1.1.529 के बारे में पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सूचित किया गया था. इसके बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग, इजरायल, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, जापान, जर्मनी और फ्रांस सहित कई देशों में भी इसकी पहचान की गई है.

    WHO ने ‘ओमिक्रॉन’ को बताया ‘चिंताजनक स्वरूप’
    ओमिक्रॉन को कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों में सबसे खतरनाक माना जा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने 26 नवंबर को इसे ‘चिंताजनक’ स्वरूप (Variant of Concern) बताते हुए ओमिक्रॉन नाम दिया. ‘चिंताजनक स्वरूप’ डब्ल्यूएचओ की कोरोना वायरस के ज्यादा खतरनाक स्वरूपों की शीर्ष श्रेणी है. कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को भी इसी श्रेणी में रखा गया था.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img