More
    HomeBusinessकोरोना के दूसरे उभार की चिंता से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स...

    कोरोना के दूसरे उभार की चिंता से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 2037 अंक टूटा

    ब्रिटेन के अलावा एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस के नए उभार ने निवेशकों में चिंता पैदा की है और इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेंटिमेंट कमजोर हुआ है. दोपहर 12 बजे के बाद तो गिरावट का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि सेंसेक्स 2037 अंक तक लुढ़क गया. 

    कोरोना के दूसरे उभार की चिंता से से शेयर बाजार में सोमवार को हाहाकार की स्थिति रही. दोपहर 12 बजे के बाद तो गिरावट का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि सेंसेक्स 2037 अंक तक लुढ़क गया. 

    नेगेटिव अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 28 अंक की गिरावट के साथ 46,932 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सेंज का निफ्टी 19 अंक की गिरावट के साथ 13,741 पर खुला. 

    शुरुआती कारोबार के दौरान ही गिरते हुए सेंसेक्स 267 अंक टूटकर 46,693.95 तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी कारोबार के दौरान 86 अंक गिरकर 13,674 तक पहुंच गया था. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया. 

    ब्रिटेन के अलावा एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस के नए उभार ने निवेशकों में चिंता पैदा की है और इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेंटिमेंट कमजोर हुआ है. 

    इन शेयरों में आयी तेजी 

    फार्मा के अलावा अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में चल रहे हैं. निफ्टी में बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में एलऐंडटी, सिप्ला, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस आदि शामिल हैं. 

    रुपये में गिरावट 

    भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले आज 18 पैसे की कमजोरी के साथ खुला 73.75 पर खुला. शुक्रवार को यह 73.57 पर बंद हुआ था. 

    पिछले हफ्ते 47 हजार के पार गया था सेंसेक्स 

    पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 47 हजार पार कर गया. यह शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार हुआ है. सेंसेक्स 136 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 47,026 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 13,764.40  पर खुला. 

    हालांकि बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा. इसके बावजूद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 70.35 अंकों की तेजी के साथ 46,960.69 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी करीब 20 अंक की तेजी के साथ 13,760.55 पर बंद हुआ. 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img