More
    HomeCoronaकोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाया सिर दर्द, ब्रिटेन के बाद अब...

    कोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाया सिर दर्द, ब्रिटेन के बाद अब इटली में मिला पहला संक्रमित

    इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ब्रिटेन से आए एक मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं. वह मरीजे पिछले दिनों ही ब्रिटेन से रोम के फिमिसिनो हवाई अड्डे पर पहुंचा, जिसके बाद उसे आइसोलेट कर लिया गया है.

    ब्रिटेन के बाद अब इटली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ब्रिटेन से आए एक मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं. वह मरीजे पिछले दिनों ही ब्रिटेन से रोम के फिमिसिनो हवाई अड्डे पर पहुंचा, जिसके बाद उसे आइसोलेट कर लिया गया है.

    इस बीच ब्रिटेन के यूरोपीय पड़ोसियों ने कोरोना वायरस को तेजी से फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. रविवार से ही यूरोपीय देशों ने यूनाइटेड किंगडम के लिए अपने दरवाजे बंद करने शुरू कर दिए. इटली ने कहा है कि वह ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएंगे. 

    इटली के विदेश मंत्री लुइगी डी मायो ने ट्विटर पर कहा कि सरकार कोरोना वायरस के नए प्रकार से इटली के निवासियों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. इस बीच जर्मनी के अधिकारी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों के संबंध में ”गंभीर विकल्प” को लेकर विचार कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

    ब्रिटेन में लॉकडाउन
    ब्रिटेन ने भी रविवार से सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है, जिसके चलते लाखों लोग घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हो गए हैं. गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया प्रकार देश में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है. 

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार शाम नए सख्त प्रतिबंधों के बाबत घोषणा की थी. पांच दिवसीय प्रस्तावित ”क्रिसमस बबल” कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. पहले क्रिसमस के कार्यक्रम के लिए प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब जॉनसन ने प्रतिबंधों को और सख्त करने का फैसला लिया है. 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img