More
    HomeInternationalक‍िसान आंदोलन पर कनाडा के PM ने फिर की बयानबाजी, कहा- हमारा...

    क‍िसान आंदोलन पर कनाडा के PM ने फिर की बयानबाजी, कहा- हमारा देश हमेशा मानवाधिकारों के लिए खड़ा रहेगा

    कनाडा ने एक बार फिर भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर बयानबाजी की है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. ट्रूडो ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों और मानवाधिकारों के साथ हमेशा खड़े रहने की बात की है. जब ट्रूडो से भारत-कनाडा के संबंधों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कनाडा दुनिया में कहीं भी किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा.”

    भारत ने कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया
    कनाडा ने इस रवैये से भारत सरकार नाराज है. इसी के चलते भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर कोरोना की स्थिति पर विदेश मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे. वहीं भारत ने शुक्रवार को कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल को तलब किया. भारत ने कहा कि किसानों के आंदोलन के संबंध में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और वहां के कुछ अन्य नेताओं की टिप्पणी देश के आंतरिक मामलों में एक ‘अस्वीकार्य हस्तक्षेप’ के समान है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडाई राजनयिक से यह भी कहा गया गया कि ऐसी गतिविधि अगर जारी रही तो इससे द्विपक्षीय संबंधों को ‘गंभीर क्षति’ पहुंचेगी.

    Read more –

    https://www.abplive.com/news/world/canada-pm-justin-trudeau-again-support-peaceful-farmers-protest-singhu-border-1666567

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img