More
    HomeEntertainmentड्रग्स केस में फंसने के बाद कपिल शर्मा शो से बाहर होंगी...

    ड्रग्स केस में फंसने के बाद कपिल शर्मा शो से बाहर होंगी भारती सिंह?

    कॉमेडियन भारती सिंह को द कपिल शर्मा शो की जान माना जाता है. उनका तितली से लेकर बुआ तक का रोल, सभी के दिल में ऐसा बस चुका है कि अब बिना उनके इस शो के बारे में सोचना भी बेमानी लगता है.भारती सिंह

    लेकिन जब से भारती सिंह ड्रग्स केस में फंसी हैं, उनकी छवि को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर कॉमेडियन को लेकर तरह-तरह की बाते कही जा रही हैं.

    इस केस के सामने आने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी किं भारती को अब कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया जाएगा. मेकर्स शो के साथ किसी भी तरह के विवाद को जोड़ने के मूड में नहीं थे.

    अब स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ही कुछ होने जा रहा है. भारती सिंह का द कपिल शर्मा शो से पत्ता साफ हो सकता है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फैमिली शो में भारती सिंह को बतौर कलाकार नहीं रखना चाहते हैं.भारती सिंह

    बताया जा रहा है कि भारती सिंह को इस शो से बाहर रखा जाएगा. कपिल शर्मा शो पूरे परिवार के लिए बनाया गया है. सभी को बिना किसी विवाद के सिर्फ हंसना है. ऐसे में भारती को शो में नहीं रखा जा सकता.भारती सिंह

    मेकर्स की तरफ कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी अटकलों का ही सामने आना कई फैन्स को मायूस कर रहा है. भारती को कपिल के शो में काफी पसंद किया जाता

    बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने मेकर्स के इस फैसले का विरोध किया है. वे इस विवाद के बाद भी भारती को शो से बाहर निकालने के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में मेकर्स उनके सामने झुकते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.भारती सिंह संग हर्ष

    मालूम हो कि भारती सिंह के घर से गांजा बरामद हुआ था. एनसीबी की पूछताछ के दौरान भारती ने कबूल कर लिया था कि वे ड्रग्स लेती हैं. इस मामले में उनकी पति हर्ष लिंबाचिया संग गिरफ्तारी भी हो गई थी. अभी हाल ही में उन्हें जमानत दी गई है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img