More
    HomeEntertainmentड्रग्स मामला: अर्जुन रामपाल को NCB का समन, 16 दिसंबर को फिर...

    ड्रग्स मामला: अर्जुन रामपाल को NCB का समन, 16 दिसंबर को फिर होगी पूछताछ

    ड्रग्स केस में अब तक रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रिया चक्रवर्ती को अक्टूबर के महीने में बेल दे दी गयी थी.

    बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा बुधवार (16 दिसंबर) को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अर्जुन रामपाल को NCB की मुंबई यूनिट ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. मालूम हो कि हाल ही में अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से NCB ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद 12 नवंबर को अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

    बता दें कि अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया. अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं. ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं. गैब्रिएला के भाई का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था.

    अब तक कितनी गिरफ्तारियां?
    ड्रग्स के केस में अब तक रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रिया चक्रवर्ती को अक्टूबर के महीने में बेल दे दी गयी थी. उन्होंने 28 दिन न्यायिक हिरासत में गुजारे. रिया से पहले उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था. वे अभी भी कस्टडी में हैं और उनकी बेल अर्जी एक बार फिर से खारिज कर दी गई है.

    कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
    बॉलीवुड में ड्रग्स ट्रेल का ये पूरा मामला सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच से शुरू हुआ था. इस मामले की जांच पहले CBI और ED कर रहे थे. जांच में जब ड्रग्स को लेकर कुछ चैट सामने आईं तब इस मामले में NCB की एंट्री हुई थी. केस में NCB की एंट्री होने के बाद एक्शन काफी तेजी से बढ़ा और सबसे पहले NCB ने ही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img