More
    HomeNationalDelhiदिल्ली: कोरोना के बीच AIIMS में नर्सों की हड़ताल, मरीज बेहाल

    दिल्ली: कोरोना के बीच AIIMS में नर्सों की हड़ताल, मरीज बेहाल

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नर्सों ने हड़ताल का ऐलान किया है। बता दें, नर्सों ने कहा है कि हमारी मांगों को नहीं माना जा रहा है इसलिए हम हड़ताल कर रहे हैं। एम्स नर्स यूनियन छठे केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांगों और अपनी अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

    नर्सिंग अधिकारी अनिल कुमार ने कहा है कि, ‘हमने एम्स प्रशासन को एक महीने पहले से नोटिस दिया हुआ है​, फिर भी हमें मिलने के लिए नहीं बुलाया गया। हमसे बात करने की भी कोशिश नहीं की और मंत्रालय के द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है। हमारे पास इसके(हड़ताल) अलावा कोई विकल्प नहीं है।’

    वहीं एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने नर्सों से अपील की कि वो हड़ताल खत्म करके काम पर लौटें और कोरोना महामारी से लड़ने में मदद करें।

    बता दें, हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर देश में कोरोना की बात करें तो 161 दिनों बाद कोरोना वायरस के 22,065 नए मामले सामने आए हैं। भारत का राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 95.12% हुआ।

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में हुईं 354 मौतों में से 79.66% मौतें 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज़्यादा 60 नई मौतें हुईं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img