World Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना महामारी का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. दुनिया के 218 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10,757 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद इटली, मैक्सिको, फ्रांस, पोलांड, ब्रिटेन, ब्राजील, रूस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. सबसे ज्यादा संक्रमितों की लिस्ट में फ्रांस को पछाड़कर रूस चौथे नंबर पर आ गया है.
दुनिया में साढ़ें 14 लाख कोरोना मरीजों की मौत
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अबतक छह करोड़ 19 लाख मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 14 लाख 48 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार करोड़ 27 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक करोड़ 77 लाख 37 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.
Read more –