पीठासीन अधिकारियों के 80वें अखिल भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस (Video Conferencing) के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने One Nation-One Election का यह आह्वान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने ‘एक देश, एक चुनाव’ ( One Nation-One Election ) के मुद्दे को फिर प्रमुखता से उठाया है. उन्होंने कहा कि यह केवल बहस का मुद्दा नहीं है, बल्कि देश की जरूरत के अनुसार समय की दरकार है. मोदी ने कहा कि इस बारे में गंभीरता से सोचा जाना चाहिए. पीठासीन अधिकारियों के 80वें अखिल भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस (Video Conferencing) के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह आह्वान किया. दो दिन का सम्मेलन बुधवार को शुरू हुआ था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया था.
मोदी ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन सिर्फ चर्चा का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह देश की जरूरत है. हर कुछ महीनों में भारत में कहीं न कहीं चुनाव होते हैं और इससे विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में एक देश-एक चुनाव पर गहराई से विचार आवश्यक है. इसमें पीठासीन अधिकारी काफी मार्गदर्शन कर सकते हैं और अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लोकसभा, विधानसभा या पंचायत चुनावों के लिए एक मतदाता सूची का उपयोग किए जाने की वकालत भी की.