इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर शाहपुर के पास अज्ञात ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। इस कार में खंडवा के कांग्रेस नेता सवार थे। हादसे के बाद उन्होंने पूर्व विधायक के पुत्र और कांग्रेस नेता नूर काजी को सूचना देकर मदद मांगी। उन्होंने उन्हें दूसरे वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि चोट कम होने के कारण रात में ही उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक इस हादसे में कार सवार अहमद पटेल गंज बाजार खंडवा, मोह. कामरान नहारवाड़ी, मोह. इब्राहिम भगतसिंह वार्ड खंडवा और अकरम जादू नहारवाड़ी खंडवा घायल हुए हैं।
इसके अलावा ग्राम ढाबा निवासी सरस्वती बाई कोरकू को भी एक अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी। जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के मुताबिक वह पैदल जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
कमलखेड़ा रोड पर बाइक दो की भिड़ंत, दो घायल
निंबोला थाना क्षेत्र के कमलखेड़ा रोड पर दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने पर एक बुजुर्ग महिला सहित बाइक सवार घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार घायल महिला सुंघी बाई पति नहार सिंग 60 वर्षीय अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर घर जा रही थी। इस दौरान शराब के नशे में वाहन चला रहे सुरपाल सिंह पिता भला 40 वर्षीय निवासी डवाटिया ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसें में बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर घायल हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार सुरपाल सिंग को भी चोट लगी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More at,