More
    HomeElectionमधुबनी की सभा में नीतीश कुमार पर फेंके गए प्याज, मंच से...

    मधुबनी की सभा में नीतीश कुमार पर फेंके गए प्याज, मंच से बोले CM-‘इन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं’

    बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं तीसरे और आखिरी चरण के लिए सूबे की राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार मधुबनी में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान जनसभा में मौजूद असमाजिक तत्वों ने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए उनपर इंट का टूकड़ा और प्याज फेंका। हालांकि वह बच गए। इस घटना के बाद नीतीश कुमार ने अपने सुरक्षा बलो से कहा छोड़ दो उस व्यक्ति को, साथ ही उन्होंने कहा फेंको और फेंको बोलते रहे व सुरक्षाकर्मियों को अपने पास से हटा दिया।

    बता दें,  मंगलवार को नीतीश कुमार मधुबनी जिले की हरलाभी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में संबोधित करने पहुंचे थे। तभी जनसभा में मौजूद असामिज तत्व ने मंच की तरफ इंट का टूकड़ा और प्याज फेंक दिया। हालांकि तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को घेर लिया। प्याज फेंकने की घटना के बाद भी नीतीश कुमार चुप नहीं हुए । वह कहने लेगे फेंको.. फेंको और पत्थर फेंको। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इसके बाद वे रोजगार और अन्य मुद्दों पर बोलना जारी कर दिए।इसपर जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा हम सचेत कर रहे हैं, महागठबंधन के लोगों को। मधुबनी में जो घटना हुई अगर भ्रम में आप हैं कि कोई जेल में बैठा कोई कैदी, उनके अपराध के बल पर बिहार की सियासत में हरकत करने की कोशिश करेगा तो जनता इनको जनादेश के रूप में सजा देगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img