कोरोना के नए मामलों में महाराष्ट्र फिर चिंता बढ़ा रहा है। यहां लगातार दो दिन से सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 6185 नए केस आए, 4089 ठीक हुए और 486 मरीजों की मौत हो गई। इसके मुकाबले दिल्ली में 5482 और केरल में 3966 केस आए। उधर, देश में गुरुवार को 41 हजार 353 केस आए, 41 हजार 177 मरीज ठीक हुए और 486 की मौत हो गई। 319 एक्टिव केस बढ़े।

देश में अब तक कोरोना के 93.51 लाख केस आ चुके हैं, 87.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.36 लाख की मौत हो चुकी है, जबकि 4.53 लाख का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
Read More at,