लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (रिटायर्ड) (Lt. General Syed Ata Hasnain) ने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) की तारीफ की है.
नई दिल्लीः सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और तब से इसकी खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) का रोल निभाकर सभी का दिल जीत लिया है. वहीं, कियारा आडवाणी ने कैप्टन की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल निभाया है. कल (19 अगस्त को) ‘शेरशाह’ की सफलता का जश्न मनाने सिद्धार्थ मल्होत्रा, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हसनैन (Lt. General Syed Ata Hasnain) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, सैयद अता हसनैन ने कश्मीर में भारतीय सेना की 15 आर्मी कोर की कमान संभाली थी. लाइव सेशन के दौरान, उन्होंने सैनिकों के योगदान के बारे में बताया गया. एक्टर के साथ लाइव चैट में लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, ‘फिल्म में कश्मीर घाटी के जो सीन दिखाए गए हैं, वे बहुत ऑथेंटिक हैं. मैंने अपनी आधी जिंदगी वहीं बिताई है, लेकिन मैंने कभी भी इस तरह के ऑथेंटिक सीन्स पिक्चर में नहीं देखे थे. फिल्म में सेना के ऑफिसर्स द्वारा अपने सोर्स का खुलासा न करने जैसी साधारण बातों पर भी ध्यान दिया गया है