More
    HomeNationalहरियाणाः दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर केस, बैरिकेड तोड़ने-हत्या के प्रयास...

    हरियाणाः दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर केस, बैरिकेड तोड़ने-हत्या के प्रयास में 11 नेता नामजद

    दिल्ली में सिंधु बॉर्डर पर बैठे आंदोलित किसानों की आगे की रणनीति क्या होगी, ये अब तक साफ नहीं, लेकिन ज्यादातर का कहना है वो यहां से तभी हटेंगे, जब उनकी मांगें मानी जाएंगी. किसानों का कहना था कि वो पंजाब से तकरीबन 6 महीने का राशन लेकर निकले हैं. किसानों ने कहा कि हम बुराड़ी नहीं जा रहे हैं, जो किसान बुराड़ी गए हैं सरकार उन्हें उलझा रही है. 

    इस बीच, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली कूच करने वाले किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ट्यूकर बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ने पर पंजाब के किसानों के खिलाफ कुरुक्षेत्र पेहवा के साथ-साथ शाहाबाद में भी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. 

    पुलिस से उलझने, बैरिकेड तोड़ने और हत्या के प्रयास में 11 किसान नेता नामजद किए गए हैं. वहीं पेहवा में 6 किसान नेता नामजद किए गए हैं. नेशनल हाइवे पर त्योडा के पास बैरिकेडिंग तोड़ने, अधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने और रास्ता रोकने के आरोप में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी और प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस समेत पांच नेता नामजद किए गए हैं. 

    Read More at,

    https://www.aajtak.in/india/haryana/story/farmers-protest-delhi-haryana-punjab-case-registerd-new-farm-bills-2020-1168955-2020-11-28

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img