More
    HomeNationalहैदराबाद में बारिश का कहर, सड़कों पर सैलाब, 11 लोगों की मौत,...

    हैदराबाद में बारिश का कहर, सड़कों पर सैलाब, 11 लोगों की मौत, परीक्षाएं टलीं

    हैदराबाद के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 9 लोगों की मौत तो बदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने से हुई.

    हैदराबाद के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 9 लोगों की मौत तो बदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने से हुई. सड़कों पर जलभराव है और कुछ निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न है. बारिश ने राज्य सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है.

    हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि निजी बाउंड्री वॉल गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मैंने शाहाबाद में फंसे बस यात्रियों को लिफ्ट दी.’

    एक अलग घटना में, एक 40 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण मंगलवार को इब्राहिमपटनम इलाके में उनके पुराने घर की छत गिर गई थी. तेलंगाना के कई इलाकों में मंगलवार से ही बारिश हो रही है. इस वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हैदराबाद के कई इलाके जलमग्न हैं.

    भारी बारिश से हैदराबाद का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अट्टापुर मेन रोड, मुशीराबाद, टोली चौकी क्षेत्र और दम्मीगुडा समेत कई इलाके पानी में डूब गए. सड़कों पर जलभराव की वजह से लोग घरों में कैद हैं. यातायात सेवा भी ठप हो गई. निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है.

    तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बताया कि हैदराबाद में पिछले 24 घंटे में 20 सेमी बारिश हुई है. एलबी नगर में 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर बारिश हुई है. हैदराबाद समेत अन्य शहरों में बारिश के बाद हालात पर मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.

    बारिश की वजह से उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अब अगली डेट पर परीक्षा होगी.ये भी पढ़ें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img