More
    HomeNationalहैदराबाद में Bharat Biotech प्लांट पहुंचे पीएम मोदी, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों...

    हैदराबाद में Bharat Biotech प्लांट पहुंचे पीएम मोदी, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ले रहे जायजा

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के उन तीन शहरों का दौरा कर रहे हैं जहां कोरोना वैक्सीन तैयार की जा रही है या इसका ट्रायल चल रहा है। पीएम मोदी अभी हैदराबाद में हैं। इसके बाद पुणे जाएंगे। इससे पहले पीएम अहमदाबाद गए। अहमदाबाद में Zydus Cadila के प्लांट में कोरोना वैक्सीन का ड्रायल चल रहा है। पीएम Zydus Cadila के प्लांट पहुंचे और यहां तैयारियों का जायजा लिया। अहमदाबाद की Zydus Cadila कंपनी ने 10 साल पहले स्वाइन फ्लू का टीका तैयार किया था और आज इस टीके का इस्तेमाल पूरी दुनिया में होता है। वहीं यह देश की पहली ऐसी कंपनी है, जो अपने दम पर वैक्सीन तैयार करने में जुटी है। यहां बन रही कोरोना वैक्सीन को Zydus D नाम दिया गया है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कोरोना वैक्सीन हो सकती है, क्योंकि यह प्लाज्मा पर बनी है। इस वैक्सीन को फ्रीज में लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

    Read More at,

    https://www.naidunia.com/national-pm-modi-3city-vaccine-tour-live-pm-will-pune-hyderabad-ahmedabad-visit-corona-vaccine-latest-updates-in-india-6587731

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img