More
    HomeBusinessजोमैटो ने जुटायी 66 करोड़ डॉलर की पूंजी, कंपनी को मिले 10...

    जोमैटो ने जुटायी 66 करोड़ डॉलर की पूंजी, कंपनी को मिले 10 नए इंवेस्टर

    जोमैटो (Zomato) में 10 नए निवेशकों ने निवेश किया है. इसमें टाइगर ग्लोबल, कोरा, लक्जर, फिडेलिटी (FMR), डी1 कैपिटल, बैली, गिफॉर्ड, मिराए और स्टीडव्यू इत्यादि शामिल हैं.

    ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने पूंजी जुटाने के हालिया दौर में 66 करोड़ डॉलर (4,850 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी दीपिंदर गोयल ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा कि 3.9 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन के आधार पर कंपनी ने वैश्विक निवेशों से यह पूंजी जुटायी है.

    इस दौरान 10 नए निवेशकों ने भी कंपनी ने निवेश किया है. इसमें टाइगर ग्लोबल, कोरा, लक्जर, फिडेलिटी (FMR), डी1 कैपिटल, बैली, गिफॉर्ड, मिराए और स्टीडव्यू इत्यादि शामिल हैं. इससे पहले इन्फो एज की कंपनी जोमैटो ने नवंबर में लक्जर, कोरा और स्टीडव्यू सहित छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर यानी 1,455.4 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस निवेश के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है.

    इसके बाद जोमैटो में इन्फो एज (Info Edge) की हिस्सेदारी घटकर 20.8 प्रतिशत रह गई है. इस 19.5 करोड़ डॉलर में से छह करोड़ डॉलर लक्जर कैपिटल ग्रुप एलपी और पांच करोड़ डॉलर कोरा इन्वेस्टमेंट्स से जुटाई गई. मिराई एसेट ने जोमैटो में चार करोड़ डॉलर, स्टीडव्यू कैपिटल और बो वेव कैपिटल मैनेजमेंट ने दो-दो करोड़ डॉलर औरबैली गिफर्ड एंड कंपनी ने 50 लाख डॉलर का निवेश किया है.

    बता दें भारतीय बाजार में खाना डिलिवरी करने का काम कोविड-19 संकट से पूर्व की स्थिति में पहुंच गया है. जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने इस बात की पुष्टि की. गोयल ने खाना डिलिवरी करने के काम में आने वाले महीनों में 15 से 25 प्रतिशत मास दर मास वृद्धि की उम्मीद जतायी. 23 मार्च 2020 से अब तक जोमैटो ने कुल 9.2 करोड़ ऑर्डर की डिलिवरी की है. कंपनी के डिलिवरी एजेंटो से किसी के कोरोना वायरस संक्रमित होने की कोई भी घटना सामने नहीं आयी है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img