More
    HomeNDTV'दिल्ली ने केजरीवाल को दिया ईमानदारी का सर्टिफिकेट'... MCD चुनाव में जीत...

    ‘दिल्ली ने केजरीवाल को दिया ईमानदारी का सर्टिफिकेट’… MCD चुनाव में जीत पर बोले राघव चड्ढा

    एनडीटीवी से खास बातचीत में पंजाब से राज्यसभा सांसद और गुजरात के चुनाव प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि जीत के ताज के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां आती हैं. जैसे दिल्ली के लोगों ने विधानसभा की चाबी अपने परिवार के बड़े बेटे अरविंद केजरीवाल के हाथ में सौंपी थी. वैसे ही दिल्ली के लोगों ने अब नगर निगम की चाबी भी अपने परिवार के बड़े बेटे अरविंद केजरीवाल के हाथ में सौंपी है. चड्ढा ने आगे कहा, ‘जैसे उन्होंने बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य में काम करके दिखाया, वैसे ही अब एमसीडी में करने की बारी है. हमें अब दिल्ली को साफ-सुथरा बनाना है. चड्ढा ने आगे कहा, लोगों ने आप को एमसीडी में लाने के लिए वोट दिया. ऐसे में जाहिर तौर पर मेयर भी आप का ही होगा.’

    इस चुनाव से एक मैसेज निकलकर आया है कि लोगों ने नकारात्मक राजनीति, किचड़ फेंकने की राजनीति, स्टिंग ऑपरेशन की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति को नकारते हुए बीजेपी को भी नकारा कहा है. दिल्ली वालों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को हरी झंडी दिखाई है. आप को ईमानदारी का सर्टिफिकेट भी दे दिया है.

    मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज के वार्डों और तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की सीट के वार्डों पर बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन पर भी राघव चड्ढा ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘एक राज्य के चुनाव को एक विधानसभा सीट के एक वार्ड के आधार पर आंकलन करना मेरे ख्याल से बेमानी होगा. सुबह बीजेपी वाले सोच रहे थे कि वो चुनाव जीत रहे हैं. अब जब आप चुनाव जीत गई, तो बीजेपी वाले कोई बात तो पकड़कर कहेंगे ही ना. मेरे ख्याल से हमें इन बातों पर गौर नहीं करना चाहिए और काम पर बात करनी चाहिए.’

    राघव चड्ढा ने बताया कि मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट को हम 2020 में भी बहुत कम मार्जिन से जीते थे. हो सकता है कि लोकल फैक्टर्स के चलते वहां कांटे की टक्कर होती है. इसका ये मतलब नहीं है कि बीजेपी जो आरोप लगा रही है, उसमें कोई दम है.

    मेयर के सवाल पर राघव चड्ढा ने बीजेपी को जवाब दिया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने खुद इस्तीफा देकर अपनी सरकार गिरा दी थी, क्योंकि उनके पास एक सांसद कम था. अब वही बीजेपी खुलेआम सरकार गिराने और ऑपरेशन लोटस चलाने की बात करती है. मेरा बीजेपी से सवाल है कि जब जनता ने आपको वोट न देकर नकार दिया है, तो आप किस आधार पर मेयर पर दावा करते हैं.

    बता दें कि बीजेपी नेताओं की ओर से मेयर सीट को लेकर बड़ा दावा किया गया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने चंडीगढ़ का जिक्र करते हुए कहा, ‘अब दिल्ली का मेयर चुनने की बारी है. ये सब अब मेयर चुनाव में पार्षदों के मतदान पर निर्भर करेगा. उदाहरण के लिए बता दूं, चंडीगढ़ में बीजेपी का मेयर है.’ बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने कहा, ‘दिल्ली में फिर एक बार बीजेपी का मेयर बनेगा.’ बीजेपी के इस दावे को आप नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चुनौती देते हुए कहा कि हम चुनौती देते हैं, दिल्ली में बीजेपी अपना मेयर बनाकर दिखाए. 

    ये भी पढ़ें:-

    “AAP के नवनिर्वाचित पार्षदों के पास BJP से आने लगे हैं फोन”: मेयर बनाने के दावे के बाद सिसोदिया के आरोप

    MCD में भी चली ‘झाड़ू’, 15 साल की BJP की सत्ता छीनकर AAP ने पाया बहुमत

    { if(document.readyState === ‘interactive’ || document.readyState === ‘complete’) d.body.appendChild(s);}; })(document,’script’); ]]>

    MCD Elections Result: एमसीडी चुनाव में जीत के बाद भी AAP को सता रही है इस बात की चिंता

    Source

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img