More
    HomeInternationalBIG BREAKING: जापान के टोक्यो में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की...

    BIG BREAKING: जापान के टोक्यो में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

    Japan Tokyo Earthquake, Japan Earthquake today: अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप फुकुशिमा क्षेत्र के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था और स्थानीय समयानुसार रात 11:36 बजे इसके तुरंत बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों के लिए चेतावनी जारी की गई है.

    टोक्यो. जापान की राजधानी टोक्यो में बुधवार को भूकंप (Japan Tokyo Earthquake Today) के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज रात लगभग 8.06 बजे जापान के टोक्यो से 297 किमी उत्तर पूर्व में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इतनी तेज तीव्रता वाले भूकंप के बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की सलाह दी गई. वहीं जापान के अलावा भारत में लद्दाख में भी करीब 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

    अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप जापान के फुकुशिमा क्षेत्र (Fukushima) के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था और स्थानीय समयानुसार रात 11:36 बजे इसके तुरंत बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों के लिए चेतावनी जारी की गई है.

    जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
    इस भूकंप में फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. हालांकि करीब 20 लाख घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है जिसमें 7 लाख घर सिर्फ टोक्यो में हैं. टोक्यो में बिजली आपूर्तिकर्ता टेपको ने ये जानकारी दी.

    टेपको ने एक ट्वीट में यह कहा कि वह फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट के ऑपरेशंस चेक कर रहा है जो कि 11 साल पहले आए 9.0 की तीव्रता वाले भूकंप और सुनामी के बाद मेल्टडाउन हो गया था.

    जापान भूकंप के लिहाज से काफी सक्रिय माना जाता है. खासतौर पर यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो 2011 में नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था. भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी. 11 मार्च 2011 को आया भूकंप काफी ज्यादा जानलेवा था जिसमें 18,500 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे या उनकी मौत हो गई थी.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img