More
    HomeNationalBreaking News Live Updates: बंगाल पहुंचे अमित शाह, टीएमसी से इस्तीफा दे...

    Breaking News Live Updates: बंगाल पहुंचे अमित शाह, टीएमसी से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी आज ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता

    नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हो रहा है. 18 दिसंबर को देर रात कोलकाता पहुंचने के बाद आज गृहमंत्री अमित शाह सुबह (19 दिसम्बर ) 9:45 बजे एनआईए के अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक करेंगे. इसके बाद 10.45 बजे कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर जाएंगे. अमित शाह कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे पं. मेदीनीपुर पहुंचेंगे, वहां सिद्देश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दोपहर 01:15 बजे पं. मेदीनीपुर के ही देवी महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, दोपहर 01:15 बजे पं. मेदीनीपुर के बेलीजुरी गांव में किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर 2:30 बजे मेदिनापुर कालेज ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे, उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे कोलकाता वापस लौट आएंगे.

    19 तारीख की शाम को कोलकाता में अमित शाह ने सभी सातों प्रभारियों की बैठक बुलाई है. गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव के लिए 7 मंत्रियों की कमेटी बनाई है सात मंत्रियों को बंगाल चुनाव के अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्र में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, संजीव बालियान और मनसुख मांडवीया के अलावा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं इनको पश्चिम बंगाल के चुनाव के अलग-अलग क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है.

    शुभेंदु अधिकारी आज ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता
    पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री और ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस के दूसरे नंबर के नेता रहे शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार (17 दिसंबर, 2020) को सत्तारूढ़ दल से पूरी तरह से अपने रिश्ते खत्म कर लिये. मंत्री एवं तमाम सरकारी पदों से पहले ही इस्तीफा दे चुके शुभेंदु ने 16 दिसंबर को विधानसभा की सदस्यता और 17 दिसंबर को आखिरकार तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. 19 दिसंबर को वह अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे. गुरुवार को तमलूक में ताम्रलिप्त जातीय सरकार के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह कोलकाता गए और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. तृणमूल की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब वह 19 दिसंबर को पश्चिमी मेदिनीपुर जिला में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनसभा में अमित शाह के साथ मंच साझा कर सकते हैं.

    भाजपा में टीएमसी के शुभेंदु अधिकारी, तमलुक विधायक अशोक डिंडा सीपीआई, हल्दिया से सीपीआई विधायक तापसी मंडल, बैरकपुर से टीएमसी विधायक शीलभद्र दत्ता समेत टीएमसी और सीपीआइ के 100 से ज्यादा राज्य और जिला स्तर पदाधिकारी गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img