More
    HomeHindustanTimesCBI मुख्यालय में सिसोदिया से सवाल, सड़क पर बवाल; हिरासत में सांसद...

    CBI मुख्यालय में सिसोदिया से सवाल, सड़क पर बवाल; हिरासत में सांसद संजय सिंह

    ऐप पर पढ़ें

    Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शराब घोटाले में मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। सीबीआई सिसोदिया से दूसरी दौर की पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सिसोदिया की इस पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी औऱ वहां धारा 144 लागू कर दी गई थी। इसके बावजूद सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूर आप के समर्थक और विधायक सड़क पर बैठ गए। आप नेता और समर्थक लगातार मनीष सिसोदिया से शराब घोटाले में सीबीआई पूछताछ का विरोध कर रहे थे। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले दिन अभी और कठिन होने वाले हैं। 

    दिल्ली पुलिस ने इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को हिरासत में ले लिया। संजय सिंह के अलावा दिल्ली पुलिस ने 50 अन्य समर्थकों को भी डिटेन किया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और आप समर्थकों को मैदान गढ़ी और फतेहपुर बेरी ले जाया गया है।

    आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि हम शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमें हिरासत में ले लिया जा रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पुलिस ने अपनी कार में लेकर जा रही है। एक ट्वीट में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर…मैं बिना सहयोगी के चल नहीं सकता पर पुलिस ने मेरी गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर जबरदस्ती मेरे सहयोगी को गाड़ी से उतार दिया। पुलिस के लोग मेरी गाड़ी में घुसकर मुझे अकेले लेकर जा रहे हैं।’
     

     

    केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे।,पूछताछ से पहले उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, तो मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है। अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे।’
         
    सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था। सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी।

    Source

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img