Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 26 हजार 382 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 387 लोगों की मौत हो गई. देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है. वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है.
Read more –
https://www.abplive.com/news/india/coronavirus-india-latest-update-16th-december-2020-1681042