स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि देश में लगातार 11वें दिन 50 हजार से भी कम कोरोना के दैनिक नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38617 नए मामले सामने आए जबकि 38,617 मरीज ठीक हुए हैं। रिकवरी दर आज 93.52 फीसदी है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को 89 लाख के पार हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के के 38,617 नए मामले सामने आए और 474 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 44,739 लोग ठीक हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 8,912,907 मामले हैं। बताया गया कि कुल मामलों में से 5.11 फीसदी मामले सक्रिय हैं, 93.42 फीसदी डिस्चार्ज और 1.47 फीसदी लोगों की मौत हो गई है।