More
    HomeEntertainmentForbes 2020: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों की लिस्ट में अक्षय...

    Forbes 2020: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों की लिस्ट में अक्षय कुमार भी शामिल, जानिए कमाई

    फोर्ब्स ने एशिया के 100 डिजिटल स्टार की लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनियाभर के उन स्टार्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों,गानों और सीरियल्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिल जीते हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.इसमें ऐसे स्टार के नाम भी शामिल है जो कोरोना वायरस की वजह से निराश हो चुके लोगों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हमेशा जुड़े रहे और उनका मनोरंजन भी किया. “100 हस्तियों की इस लिस्ट में 20 से 78 साल के स्टारों के नाम शामिल है.जो सोशल माडिया की ताकत को दर्शाता है.

    बॉलीवुड एक्टर्स में सबसे ऊपर इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम शामिल है. अक्षय ना सिर्फ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करते है बल्कि सोशल मीडिया पर भी हमेशा फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं.और यही वजह है कि आज उनके सोशल मीडिया पर करीब 131 मिलियन फॉलोअर्स है. अक्षय बॉलीवुड में सिर्फ एक एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि एक मददगार के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने भारत में कोविड -19 राहत के लिए $ 4 मिलियन का दान दिया और मई में फेसबुक लाइव पर “आई फॉर इंडिया” के लिए पैसे जमा करने वाले कॉन्सर्ट में भी भाग लिया, जिसने कोविड -19 फंड के लिए 520 मिलियन  जुटाए.

    बता दें कि फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने इस साल लगभग 362 करोड़ रुपये की कमाई की है. और ये भी उनकी सिर्फ एक ही फिल्म ‘लक्ष्मी’ की कमाई है, जो इस साल  ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. दुनियाभर में कमाई के मामले में एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय छठवें नंबर पर हैं.

    दक्षिण कोरिया का म्यूजिक बैंड

    इस लिस्ट में सबसे ऊपर बीटीएस, दक्षिण कोरिया का सात सदस्यीय बैंड है. जो दुनिया के सबसे फेमस और सफल बैंड में से एक है. सोशल मीडिया पर इनके करीब  33 मिलियन फॉलोअर्स है. इनका गानों को पोस्ट किए जाने के 24 घंटों के अंदर ही 100 मिलियन से अधिक लाइक्स और व्यूज मिल जाते हैं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img