More
    HomeNDTVGadar 2 Box Office Collection Day 45: आखिर रुकेगी या नहीं तारा...

    Gadar 2 Box Office Collection Day 45: आखिर रुकेगी या नहीं तारा सिंह की गाड़ी? 45वें दिन भी कमा लिए इतने करोड़


    Gadar 2 Box Office Collection Day 45: आखिर रुकेगी या नहीं तारा सिंह की गाड़ी? 45वें दिन भी कमा लिए इतने करोड़

    Gadar 2 Box Office Collection: 45वें दिन भी फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़

    खास बातें

    • Gadar 2 Box Office Collection Day 45: गदर 2 का सफर जारी
    • 11 अगस्त को रिलीज हुई थी गदर 2
    • अनिल शर्मा हैं गदर 2 के डायरेक्टर

    नई दिल्ली :

    Gadar 2 Box Office Collection Day 45: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. इस बीच अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्में आई और गई, लेकिन तारा सिंह का बॉक्स ऑफिस क्रेज कम होने का मानों नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो चला है और फिल्म अब भी सिनेमाघरों में कमाई कर रही है. गदर 2 ने 45वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की है. कितना रहा गदर 2 का 45वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चलिए आपको बताते हैं.

    यह भी पढ़ें

    बता दें कि गदर 2, 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म 2001 की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. फिल्म ने अपने पहले चौवालीस दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 524.15 करोड़ की कमाई की है. शुरुआती अनुमान के अनुसार गदर 2 ने 45वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 85 लाख रुपए कमाए. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. गदर 2 अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है.

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें सनी देओल की गदर 2 ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है, लेकिन अब पकड़ धीरे-धीरे कमजोर होती नजर आ रही है. गौरतलब है कि गदर 2 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में नजर आए हैं. 

    { if(document.readyState === ‘interactive’ || document.readyState === ‘complete’) d.body.appendChild(s);}; })(document,’script’); ]]>

    Source

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img