More
    HomeNDTV"MP को भ्रष्टाचार में अव्वल बनाने के बाद खुद को ईमानदार बता...

    “MP को भ्रष्टाचार में अव्वल बनाने के बाद खुद को ईमानदार बता रहे”, कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना


    भोपाल:

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इन दिनों मंच से ही अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी कार्यप्रणाली को लेकर उन पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए लिखा है, ‘मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में अव्वल बनाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को बहुत ईमानदार और सख्त दिखाने का अभिनय कर रहे हैं. आए दिन किसी सरकारी कार्यक्रम में मंच से अधिकारियों को डांटने या निलंबित करने की एक्टिंग कर रहे हैं.’

    यह भी पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि असल में मुख्यमंत्री अपनी ‘नाकामी’ पर पर्दा डालने के लिए यह सब ‘नाटक’ कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी और कर्मचारियों पर सत्ता का दबाव बनाना चाहते हैं, ताकि चुनाव के समय वे प्रशासन का दुरुपयोग कर सकें और ईमानदार अधिकारियों में भय पैदा कर दें. कांग्रेस नेता ने कहा कि वे ईमानदार सरकार कर्मचारियों का इस तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे.

    शिवराज सिंह चौहान हाल के दिनों में कई जिले में आयोजित कार्यक्रम में मंच से ही या आम जनता से संवाद के दौरान सार्वजनिक तौर पर ही अधिकारियों कर्मचारियों की ‘क्लास’ लेते हैं और उन्हें निलंबित भी कर रहे हैं. इस तरह की कार्रवाइयां सीहोर, विदिशा, डिंडोरी, मंडला, बैतूल और कुछ अन्य जिलों में हो चुकी हैं.

    ये भी पढ़ें:-

    बीजेपी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम करने के लिए VIDEO में ‘छेड़छाड़’ की : कांग्रेस

    { if(document.readyState === ‘interactive’ || document.readyState === ‘complete’) d.body.appendChild(s);}; })(document,’script’); ]]>

    “हम मर रहे हैं …”: कमलनाथ के भारत जोड़ो “दर्द” को बढ़ा रही भाजपा 

    Featured Video Of The Day

    गुजरात में बीजेपी का राज बरकरार, हिमाचल में कांग्रेस बनाएगी सरकार



    Source

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img