More
    HomeHindustanTimesODI नंबर-1 बैटर तो बन गए शुभमन गिल, लेकिन नहीं तोड़ पाए...

    ODI नंबर-1 बैटर तो बन गए शुभमन गिल, लेकिन नहीं तोड़ पाए एमएस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

    ऐप पर पढ़ें

    आईसीसी वनडे बैटर्स की ताजा जारी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बादशाहत छिन गई है। 950 दिनों तक नंबर-1 पर बने रहने के बाद आखिरीकार बाबर की नंबर-1 की गद्दी छिन गई है और इससे छीनने का काम किया है टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज के पहले से ही गिल और बाबर के बीच फासला काफी कम हो चुका था। आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में हालांकि बाबर और गिल में ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स का फर्क नहीं है। गिल के 830 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर के 824 रेटिंग पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को भी ताजा जारी रैंकिंग में फायदा मिला है और वह टॉप-5 में वापस आ गए हैं। विराट 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा छठे पायदान पर हैं। टॉप-10 ODI बैटर्स में इस तरह से तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं और तीनों की टॉप-3 बैटिंग ऑर्डर में खेलने वाले हैं। गिल और रोहित पारी का आगाज करते हैं, जबकि विराट तीसरे नंबर पर खेलते हैं। गिल ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल तो कर ली, लेकिन एक खास मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ने से चूक गए।

    IND vs PAK सेमीफाइनल मैच लोडिंग… यहां समझें हर मैच के रिजल्ट का गणित

    धोनी शुरुआती 38 पारियों में ही नंबर-1 ODI बैटर बन गए थे, लेकिन गिल को 41 पारियां खेलने के बाद नंबर-1 ODI बैटर की गद्दी मिली है। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल बैटर्स की रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल करने वाले गिल महज चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ने किया है। गिल ने 2023 में 63 की औसत से कुल 1449 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। गिल ने ये रन 103.72 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

    ये सनकी ही ऐसा कर सकता था… विराट की मैक्सवेल को लेकर पोस्ट वायरल

    गिल ने ओवरऑल कुल 41 मैचों की 41 पारियों में 61.02 के औसत से कुल 2136 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। गिल चाहेंगे कि वह नंबर-1 पोजिशन पर अपनी पकड़ और मजबूत बनाएं और इसके लिए वह नॉकआउट मैचों में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं आईसीसी वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव चौथे पायदान पर हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह 8वें नंबर पर हैं। मोहम्मद शमी बड़ी छलांग के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

    Source

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img