नई दिल्ली: भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. अलग-अलग कंपनियों की तरफ से भारत में बनाई जा रही वैक्सीन की तैयारी का जायजा लेने आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क (Zydus Biotech Park), हैदराबाद में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) का दौरा करेंगे. वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा के लिए पीएम यह दौरा कर रहे हैं. इस दौरे के दौरान पीएम वैज्ञानिकों से चर्चा भी करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन डेवलपमेंट की रफ्तार काफी अच्छी है. ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रोजनका की वैक्सीन, जिसका ट्रायल सीरम इंस्टीट्यूट कर रहा है. इसका ट्रायल ठीक हुआ है और लगभग कंप्लीट हो चुका है और फॉलोअप रह गया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की जो वैक्सीन है, उसका फेस 3 शुरू हो चुका है और फेस टू के रिजल्ट कभी भी आ सकती है.
कैडिला की वैक्सीन का फेस टू कंप्लीट कर चुके हैं, वहीं रिजल्ट आने वाले हैं. जल्द ही फॉलो पीरियड खत्म होने की बात हो रही है. रूस की स्पूतनिक 5 वैक्सीन, जिसका डॉ रेड्डी लेबोरेटरी के साथ कोलैबोरेशन में है, वो अब क्लीनिकल ट्रायल आगे बढ़ रहा है. इसका फेस 2 और फेस 3 का इकट्ठा ट्रायल की परमिशन मिली है और उसका काम भी जारी है. वहीं इसका ट्रायल जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसके अलावा बायोलॉजिकल ई अर्ली फेस 1 फेस 2 ट्रायल जल्द शुरू हो जाएगा.
Read more –