More
    HomeInternationalRussia Ukraine Crisis : रूस के यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले...

    Russia Ukraine Crisis : रूस के यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले के बीच Gold-Crude सहित कई कमोडिटी महंगे

    रूस और यूक्रेन के बीच बृहस्‍पतिवार सुबह से युद्ध छिड़ चुका है और इसी के साथ कमोडिटी मार्केट में भी प्राइस वार शुरू हो गया. Gold-Silver की तो बात छोडि़ये एल्‍युमीनियम और निकिल जैसी धातुएं भी जोर पकड़ रहीं हैं, जो एक दिन पहले तक बड़ी गिरावट से जूझ रहीं थीं.

    नई दिल्‍ली. रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच कई दिनों से जारी तनाव आज आखिरकार युद्ध में बदल गया. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बृहस्‍पतिवार सुबह मिसाइलें दागनीं शुरू कीं तो कमोडिटी मार्केट में भी उछाल आ गया.

    ग्‍लोबल मार्केट में बृहस्‍पतिवार सुबह Gold-Silver, डॉलर, क्रूड, प्राकृतिक गैस, निकिल, एल्‍युमीनियम सहित तमाम कमोडिटी की कीमतें अचानक बढ़ गईं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि दोनों देशों के बीच युद्ध लंबा चला तो कमोडिटी मार्केट पर संकट गहरा सकता है. इसका असर भारत सहित दुनियाभर के खुदरा बाजारों पर भी दिखेगा.

    सोने-चांदी का हाल
    रूस के कीव पर मिसाइल दागते ही सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिखने लगा. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के दाम 2.15 फीसदी बढ़ गए तो चांदी की कीमत भी 2 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ी. सोना अभी 1,935 डॉलर प्रति औंस के भाव पर है, तो चांदी 25 डॉलर प्रति औंस बिक रही है. यही कारण है कि इंडियन बुलियन मार्केट में भी सोना 51 हजार तो चांदी 69 हजार के भाव को पार कर गई है.

    डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे टूटा
    अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में संकट बढ़ने पर डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा भी लुढ़क गई. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Forex) में सुबह 11.05 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 0.59 फीसदी गिरकर 75.23 के भाव पर पहुंच गया. 23 फरवरी को यह 74.63 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. यानी रुपये में करीब 60 पैसे की गिरावट आ चुकी है.

    क्रूड में लगी ‘आग’, 100 डॉलर के पार
    सबसे ज्‍यादा संकट कच्‍चे तेल पर दिख रहा है. रूस की म‍िसाइलों ने क्रूड की कीमतों में आग लगा दी और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव 8 साल बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गए. सुबह ट्रेडिंग के समय क्रूड 5.2 फीसदी बढ़त के साथ 100.04 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था.

    Natural gas के दाम भी आसमान पर
    अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस (Natural gas) के दाम भी 6 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. बृहस्‍पतिवार सुबह अमेरिकी बाजार में Natural gas 6.32 फीसदी बढ़त के साथ 4.88 डॉलर प्रति क्‍यूबिक सेंटीमीटर के भाव पर था.

    धातुओं की चमक भी बढ़ी
    कमोडिटी मार्केट में निकिल और एल्‍युमीनियम जैसी धातुओं की कीमतें भी अचानक ऊपर चलीं गईं. निकिल (Nickel) की कीमत बृहस्‍पतिवार सुबह 2.01 फीसदी यानी करीब 600 रुपये प्रति टन बढ़ गई. एक दिन पहले यह 2.74 फीसदी गिरकर 24,944 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह, एल्‍युमीनियम (Aluminium) के रेट भी 2 फीसदी यानी करीब 64 रुपये प्रति टन बढ़ गए हैं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img