मुंबई. एमएक्स प्लेयर (MxPlayer) की वेब सीरीज ‘आश्रम (Aashram)’ सोशल मीडिया पर खासा चर्चाओं में हैं. सीरीज को लेकर बायकॉट या बैन करने की बातें लगातार होती आ रही हैं. ट्विटर पर बुधवार को #BanAashramWebseries ट्रेंड करने लगा. लोगों ने एक बार फिर आवाज उठाई और सोशल मीडिया पर ये शोर मचा कि इस सीरीज से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. लोग अपने ट्वीट्स के जरिये ये मांग कर रहे हैं कि सीरीज को बैन किया जाए. वहीं, एक्टर बॉबी देओल और निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा को जोधपुर की अदालत ने लीग नोटिस भेजा है, जिसकी सुनवाई 11 जनवरी को की जाएगी.