More
    HomeNationalJammu and KashmirSrinagar Terror Attack: श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान...

    Srinagar Terror Attack: श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, PM मोदी ने मांगा ब्योरा

    Srinagar Terror Attack: प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हमला सुरक्षाबलों को लेकर जा रही बस पर हुआ. यह बस जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन के पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं.

    श्रीनगर के पंथा चौक इलाके के ज़ेवान में सोमवार को सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हमला सुरक्षाबलों को लेकर जा रही बस पर हुआ. यह बस जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन के पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है.

    वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना की जानकारी मांगते हुए शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना जाहिर की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है. उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है.”

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ट्वीट
    घटना की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में ज़ेवान के पास आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर गोलीबारी की. हमले में 14 जवान घायल हो गए. सभी घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.” जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि मृतक पुलिस कर्मी में एक एएसआई और एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल हैं.

    उमर अब्दुल्ला ने की आतंकी हमले की निंदा
    इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, “श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक पुलिस बस पर आतंकी हमले की भयानक खबर. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img