More
    HomeNationalUS Court ने पलटा H-1B Visa पर Donald Trump का फैसला, भारतीयों...

    US Court ने पलटा H-1B Visa पर Donald Trump का फैसला, भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी

    अमेरिका (America) में काम करने वाले भारत के टेक प्रोफेशनल्स (Tech Professional) के लिए राहत भरी खबर है. अक्टूबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन द्वारा H-1B वीजा (Visa H-1B) कार्यक्रम में किए गए बदलाव को अमेरिकी कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही भारतीय कुशल कारीगर यानी प्रोफेशनल्स अब अमेरिका में पहले की ही तरह काम कर सकेंगे.
     
    क्या है मामला
    कोरोना वायरस (Coronavirus) आने क बाद इस साल अक्टूबर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) ने H-1B वीजा कार्यक्रम में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया. इस निर्णय के पीछ ट्रंप प्रशासन का मानना था कि कोरोना के कारण बहुत सारे अमेरिकियों की नौकरी गई है तो बाहर से आने वाले लोगों को रोक कर स्थानीय लोगों को वो नौकरी दी जा सकती हैं. इसी मंशा से विदेशी प्रोफेशनल्स की भर्ती करने वाली कंपनियों पर कई तरह की पाबंदियां लगा दीं. नए नियम इतने सख्त थे कि करीब एक-तिहाई आवेदकों को H-1B वीजा नहीं मिल पाता. अब सत्ता बदलने के बाद ट्रंप (Donald Trump) के इस आदेश को भी बदल दिया गया है.

    Read More at,

    https://zeenews.india.com/hindi/world/us-court-turned-down-donald-trump-order-over-h-1b-visa-relief-for-indians/797930

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img