More
    HomeNews18हिमाचल में मॉनसून जैसी बारिश, शिमला-मंडी में गिरे ओले, मकान-गाड़ियों को नुकसान

    हिमाचल में मॉनसून जैसी बारिश, शिमला-मंडी में गिरे ओले, मकान-गाड़ियों को नुकसान

    हाइलाइट्स

    हिमाचल प्रदेश में अगले 3 दिन तक मौसम खराब रहेगा.
    मौसम विभाग ने 3 दिन का येलो अलर्ट जारी किया.

    शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में मॉनसून की तरह बारिश हुई है. प्रदेश भर में लोगों को गर्मी से राहत मिली और जमकर पानी बरसा. शिमला, मंडी, कुल्लू सहित कई जिलों में ओले भी गिरे. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए मौसम खराब बताया है. बारिश के चलते लगतार बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार दोपहर बाद हिमाचल में मौसम बदला और आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है. बुधवार के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

    जानकारी के अनुसार, मंडी, शिमला, कांगड़ा और बिलासपुर में ओले गिरे हैं. मंडी के धर्मपुर इलाके में जमकर बारिश हुई और यहां पर नदी नाले उफान पर आ गए. यहां ऐसा नजारा बना, मानों मॉनसून की बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में हिमाचल में सिरमौर के पच्छाद में 34 एमएम, मंडी में 22, डलहौजी में 18 एमएम पानी बरसा. वहीं, लाहौल स्पीति के कुकुम सेरी में न्यूनतम पारा 2.1 डिग्री दर्ज हुआ. सूबे मे बिलासपुर में सबसे अधिक 40.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

    कांगड़ा में घर की छत उड़ी

    आपके शहर से (शिमला)

    हिमाचल प्रदेश

    • सांसद मां ने कैबिनेट मंत्री बेटे को लिखा पत्र, नेरचौक-कलखर सड़क निर्माण के लिए मांगे 38 करोड़ रुपये

      सांसद मां ने कैबिनेट मंत्री बेटे को लिखा पत्र, नेरचौक-कलखर सड़क निर्माण के लिए मांगे 38 करोड़ रुपये

    • पीने के शौकीनों को सुक्खू सरकार का तोहफा, अब रात के 1 बजे तक खुले रहेंगे हिमाचल प्रदेश के बार

      पीने के शौकीनों को सुक्खू सरकार का तोहफा, अब रात के 1 बजे तक खुले रहेंगे हिमाचल प्रदेश के बार

    • Himachal Pradesh Weather Updates: शिमला और मंडी में ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश, लेह-मनाली हाईवे बंद

      Himachal Pradesh Weather Updates: शिमला और मंडी में ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश, लेह-मनाली हाईवे बंद

    • Drugs Peddling: हिमाचल में अब फेरीवालों की तरह गली-गली बिक रहा चिट्टा, पंजाब का युवक गिरफ्तार

      Drugs Peddling: हिमाचल में अब फेरीवालों की तरह गली-गली बिक रहा चिट्टा, पंजाब का युवक गिरफ्तार

    • भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी, अस्पताल में तोड़फोड़, भगवा झंडे लगाए, QRT ने संभाला मोर्चा

      भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी, अस्पताल में तोड़फोड़, भगवा झंडे लगाए, QRT ने संभाला मोर्चा

    • Himachal Politics: 7 माह पहले कांग्रेस छोड़ी, अब हर्ष महाजन की BJP कोर ग्रुप में एंट्री, क्या कांगड़ा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

      Himachal Politics: 7 माह पहले कांग्रेस छोड़ी, अब हर्ष महाजन की BJP कोर ग्रुप में एंट्री, क्या कांगड़ा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

    • मंडी में मर्डरः गले पर चाकू से वार, 9 मील के पास झाड़ियों में मिली महिला की लाश

      मंडी में मर्डरः गले पर चाकू से वार, 9 मील के पास झाड़ियों में मिली महिला की लाश

    • 70 साल में नहीं बन पाई 800 मी. सड़क, कारगिल युद्ध में मिले मेडल DC को सौंपे, CM सुक्खू के घर का हाल

      70 साल में नहीं बन पाई 800 मी. सड़क, कारगिल युद्ध में मिले मेडल DC को सौंपे, CM सुक्खू के घर का हाल

    • सरकाघाट बाजार में चूड़ियां पहनने आई थी महिला, HRTC बस ने अड्डे पर कुचला, मौत

      सरकाघाट बाजार में चूड़ियां पहनने आई थी महिला, HRTC बस ने अड्डे पर कुचला, मौत

    • Himachal Politics: हिमाचल में OPS की वजह से हारे, वॉटर सैस केवल पॉलीटिकल एजेंडा, बोले जयराम ठाकुर

      Himachal Politics: हिमाचल में OPS की वजह से हारे, वॉटर सैस केवल पॉलीटिकल एजेंडा, बोले जयराम ठाकुर

    • हिमाचलः मंडी में 3 नशेड़ियों का कहर, एक ही रात में 5 जगह डाले डाके, शराब के ठेके को भी बनाया निशाना

      हिमाचलः मंडी में 3 नशेड़ियों का कहर, एक ही रात में 5 जगह डाले डाके, शराब के ठेके को भी बनाया निशाना

    हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के साथ आंधी ने भी जमकर कहर बरपाया. कई जगह गाड़ियों पर पेड़ गिरने से नुकसान पहुंचा. वहीं, कांगड़ा के शाहपुर में रिडकुमार में तूफ़ान ने कहर मचाया. यहां पर एक पूर्व फौजी के मकान की छत उड़ गई. लेख राज नाम के शख़्स ने अभी हाल ही में मकान बनाया था. उन्होंने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई मकान पर लगाई थी, लेकिन मौसम ने घर की छत उड़ा दी. घटना के बाद लेख राज को परिवार सहित पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ी.

    लेह मनाली हाईवे कहां तक खुला

    लाहौल पुलिस के अनुसार, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में 4*4 और 4*2 वाहनों को (LMV) जंजीरों के साथ सुबह 6.00 बजे से 9.30 बजे तथा दो पहिया वाहन  सुबह 7.00 से 9.00 और कमर्शियल वाहन (HMV) के लिए सुबह 9.30 बजे से 12.00 बजे के बीच दारचा से सरचू तक खुला है. दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है. पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26)  सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से छोटा धड्डा तक स्थानीय 4*4 वाहनों के लिए खुली है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. लोसर से छोटा धरा सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है.

    कैसा रहेगा आने वाला मौसम का हाल

    हिमाचल में 24 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अगले तीन दिन 27 मई तक येलो अलर्ट रहेगा और प्रदेश भर में बारिश होने के आसार हैं. इस बीच तेज हवा और आंधी भी चल सकती है. फिलहाल, मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और बड़ी संख्या में सैलानी मैदानी इलाकों से हिमाचल पहुंच रहे हैं.

    .

    Tags: Bad weather, Himachal pradesh, Manali Leh Road, Manali tourism, Shimla News Today, Weather Alert

    FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 13:06 IST

    Source

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img